War 2 Review: ऋतिक–जूनियर एनटीआर की दोस्ती, दुश्मनी और धमाकेदार एक्शन

 War 2 रिव्यू: ऋतिक–जूनियर एनटीआर का दोस्ती और दुश्मनी वाला वर्ल्ड टूर

War 2 Review: ऋतिक–जूनियर एनटीआर की दोस्ती, दुश्मनी और धमाकेदार एक्शन


'वार 2' देखने में जैसे शोलाय का मॉडर्न, स्टाइलिश वर्ज़न लग सकता है — बस जय और वीरू की जगह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं, जो दोस्त भी हैं और दुश्मन भी। कहानी शुरू होती है जब रॉ के टॉप एजेंट कबीर (ऋतिक) को एक मिशन मिलता है – काली कार्टेल नाम के खतरनाक गैंग का पर्दाफाश करना। इस मिशन में उसका टकराव होता है बचपन के दोस्त विक्रम उर्फ रघु (जूनियर एनटीआर) से, जो अब अपने दम पर बड़ा खिलाड़ी बन चुका है।

फिल्म में दोनों का बैकस्टोरी मुंबई के झुग्गी से लेकर दुनिया के 10 देशों तक फैला है — जापान से स्पेन, सोमालिया से स्विट्ज़रलैंड तक। बीच-बीच में ऐक्शन के साथ दोस्ती-धोखे का खेल चलता रहता है। पहले हाफ में हाई-ऑक्टेन स्टंट, डांस ऑफ और ग्लैमरस लोकेशंस मजा देते हैं, लेकिन दूसरे हाफ में कहानी ढीली पड़ जाती है।

कियारा आडवाणी, विंग कमांडर काव्या के रोल में हैं, पर स्क्रीन टाइम कम है। डायरेक्शन और विजुअल्स बड़े स्केल पर हैं, लेकिन कुछ सीन में VFX और कहानी की प्रेडिक्टेबिलिटी निराश करती है, खासकर जूनियर एनटीआर के CGI ऐब्स जैसे अजीब डिटेल्स।

कुल मिलाकर, 'वार 2' में स्टार पावर और स्टाइल तो भरपूर है, लेकिन कहानी में वो दम नहीं जो दिल छू ले। फैंस को ऋतिक–एनटीआर की केमिस्ट्री पसंद आएगी, पर कई लोग कहेंगे — “स्टाइल ज़्यादा, सब्स्टेंस कम।”

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url